सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता: 9 कांडों में नामजद शराब माफिया गिरफ्तार

0

छपरा: मशरक थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से जुड़े एक बड़े और अवैध थोक कारोबारी को गिरफ्तार कर शानदार सफलता प्राप्त किया हैं।मामले में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी हेमंत राय पिता स्व पारस राय अवैध शराब के नौ कांडों में संलिप्त हैं वही सारण जिले के सीमावर्ती गोपालगंज, सिवान जिला में भी बड़ा शराब व्यवसाय का अपराधीक इतिहास हैं। सोमवार को सुचना मिली कि वह लखनपुर गोलम्बर के पास नहर के रास्ते पानापुर होते हुए छपरा जा रहा है इस जानकारी के बाद मशरक थाना प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन, पानापुर थानाध्यक्ष, तरैया थानाध्यक्ष और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि थोक शराब धंधेबाज अपने सहयोगियों की मदद से दूसरे राज्यों से बिहार के सारण में मशरक, पानापुर, तरैया और सीमावर्ती सीवान, गोपालगंज जिले में शराब भेजने और बेचने का सिंडिकेट चला रहा था। गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरूद्ध शराब माफियाओं के साथ साथ संबंध और बड़े पैमाने पर वित्तीय लेनदेन व अवैध संपत्ति के भी प्रर्याप्त सबूत भी मिलें हैं।जिनकी जप्ति के लिए सरकार को लिखा गया है।

डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि शराब के अवैध थोक कारोबारी पर मशरक थाना में कांड संख्या- 46/11,131/11,191/14,205/15,166/17,320/20,225/21,425/21,181/22 का मामला दर्ज हैं। जिसमें कांड संख्या 181/22 में नामजद के आरोप में गिरफ्तारी की गयी हैं । सभी कांडों में बीस हजार लीटर अवैध शराब से ज्यादा की जप्ती की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज से पूछताछ में और शराब धंधेबाजों के नाम बताएं हैं जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है वही गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।