दरौली में कृषि समन्वयक की हुई आकस्मिक निधन

0
Dead body in a mortuary

श्याम कश्यप/सिवान: जिले के दरौली प्रखण्ड कार्यालय में कार्यरत कृषि समन्वयक गुठनी के नैनीजोर गांव निवासी राजेश राम की आकस्मिक निधन शनिवार को ईलाज के क्रम में पटना में हो गयी. कृषि समन्वयक राजेश की निधन के बाद एक तरफ जहां दरौली कृषि विभाग के सहित अन्य कर्मचारियों में गम का माहौल बन गया. वही दूसरी तरफ उनके पैतृक घर नैनीजोर में कोहराम मच गया है. परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा गांव गम में डूब गया है. राजेश की पत्नी शिक्षिका रागनी देवी विलाप में डूब बार बार नर्वस हो जा रही है. राजेश अपने भाईयों में सबसे बड़ा था उसके दो संतान है जिसमे चार माह व पांच वर्ष की बेटियां है. राजेश की निधन पर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने शोक व्यक्त किया हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali