दरौली में पूर्व मुखिया हत्याकांड में वर्तमान मुखिया व सरपंच के परिजन सहित आधा दर्जन नामजद

0

सरयू घाट पर शोक सभा आयोजित कर पूर्व मुखिया को दी गयी श्रद्धांजलि

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सीवान:
शनिवार शाम दरौली के डरैली मठिया पंचायत के पूर्व मुखिया सह राजद के चर्चित नेता दयानंद यादव हत्या कांड में वर्ममान मुखिया सह भाकपा माले नेता नन्हें यादव व वर्तमान सरपंच के दो बेटे सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दरौली थानाकांड संख्या 65/21 धारा 302,34 भादवी तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी में आवेदक स्व दयानंद यादव के पुत्र अजित कुमार यादव के द्वारा मुखिया सह माले नेता नन्हें यादव व उनके पुत्र अजय यादव तथा सरपंच रामदेव यादव के दो पुत्रों योगेंद्र यादव व मुन्ना यादव के अलावा राजमंगल यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव एवं विश्वनाथ यादव के पुत्र शिवसागर यादव को आरोपित किया गया है. अजित ने अपने आवेदन में लिखा है कि पिता जी शनिवार को दरौली थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक से भाग लेकर लौट रहे कि पकड़ी पार गांव के समीप चवर में उपरोक्त आरोपितों द्वारा हथियार सटाकर कर गोली मार हत्या कर दी गयी. अजित ने हत्या के कारणों में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता बताया. उधर पुलिस मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में आरोपितों की गिरफ्तारी की रणनीति बनाकर संभावित ठिकानो पर छापेमारी करना शुरू कर दी है.

shardhanjali

शवयात्रा में शामिल हुये विधायक, राजद जिलाध्यक्ष सहित हजारों लोग

पूर्व मुखिया दयानंद यादव की शनिवार शाम हुयी हत्या के बाद सीवान सदर से पोस्टमार्टम के बाद जब शव डरैली मठिया गांव आया तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. शवयात्रा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शवयात्रा में बड़हरिया विधायक बच्चा पांडे, क्षेत्रीय विधायक सत्यदेव राम, पूर्व विधान पार्षद सह राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, मो. शरीफ खान, मुखिया संघ के अध्यक्ष शामा यादव, मुखिया शामी यादव, पूर्व प्रमुख गुठनी बब्बन यादव, उप प्रमुख उमेश यादव, रामाशीष यादव, जयप्रकाश यादव, ओमप्रकाश यादव, किशोर गिरी सहित हाजारों लोग शामिल हुये.

shav yatra