बड़हरिया में एडीएम व अन्य पदाधिकारियों ने की खाद डीलर की दुकान की जांच

0
ration

परवेज अख्तर/सिवान :- जिला अधिकारी के अमित कुमार पांडे के निर्देश पर प्रखंड की सभी पंचायतों में अभियान चलाकर खाद व बीज डीलर की दुकानों की जांच पॉस मशीन के माध्यम से की गयी. जिस दौरान वरीय अपरसमहर्ता अनु कुमारी, बीडीओ अशोक कुमार, बीएओ रवि शुक्ला आदि ने बहुआरा कादिर व तीनभीड़िया कला पंचायत के डीलर की दुकानों की जांच पॉस मशीन द्वारा की. जांच अभियान में अलग अलग पंचायत में जांच टीमों का गठन किया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें दुकानदार की गोदाम में यूरिया, बीज, डीएपी खाद सहित अन्य सामान का वितरण सहित लाइसेंसधारी की दुकान की स्टॉक की जायजा लिया गया.वरीय अपर समहर्ता अनु कुमारी ने बताया कि जांच के क्रम में सभी दुकानों की स्टॉक ठीक पाया गया. सरकार किसानों को कृषि के लिए खाद, बीज सहित जरूरियात समान मुहैया करा रही है.जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशानी नहीं हो.

जांच टीम में एटीएम सतीश सिंह ने औराईं व पकड़ी,कृषि समन्यवक रविप्रकाश पाठक ने पंचायत कैलगढ़ दक्षिण, अमरेंद्र कुमार दीक्षित ने लकड़ी दरगाह, विजेंद्र कुमार सिंह ने रसूलपुर व माधोपुर पंचायत, संजय शाह ने नवलपुर व बहुआरा कादिर, विजय सिंह ने सुंदरपुर व हथिगाईं, एटीएम रविशंकर सिन्हा ने बड़हरिया, रामविचार मांझी ने पड़रौना खुर्द व कोइरीगांवा, रामअयोध्या पंडित ने बालापुर व सदरपुर, गुड्डू श्रीवास्तव ने रामपुर व बहादुरपुर नित्यानंद पांडेय ने भामोपाली व तेतहली पंचायत के खाद डीलर की दुकानों की जांच की.