आंदर: फाइनेंस कंपनी कर्मी से हुई लूट मामले में आरोपित गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाने की टीम ने शुक्रवार की रात सिंगही गांव में छापेमारी कर फाइनेंस कर्मी लूट मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सिंगही निवासी करन कुमार साह है। ज्ञात हो कि सारण के मशरख थाना कबलपुरा निवासी जग नारायण महतो का पुत्र पप्पू कुमार ने चार जुलाई को आंदर थाना में आवेदन देकर तीन अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट की प्राथमिकी कराई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसने आरोप लगाया था कि स्वाभिमान फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड क्षेत्रीय मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। चार जुलाई को सिंगही गांव में 60 हजार 800 रुपये कलेक्शन कर बाइक की डिक्की में रखकर अपने कार्यालय जा रहा था तभी सिंगही गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप बाइक पर सवार तीन बदमाश मुझे राेक कट्टा का भय दिखाकर धमकी देते हुए उक्त रुपये बाइक की डिक्की से निकाल लिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शनिवार को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।