आंदर: जदयू की बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर गांव में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षा प्रखंड अध्यक्ष कुंजबिहारी सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू जिला सचिव सुशील गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्ष के शासनकाल में बिहार का सर्वाधिक विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने आरक्षण देकर अनुसूचित जाति/जनजाति, अतिपिछड़ा, महिला को समाज के अगली पंक्ति में लाने का काम किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं मुखिया राजू साह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना देकर विद्यार्थियों को आगे लाने का काम किया है। बैठक में संगठन की मजबूती तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में सरपंच शत्रुघ्न गोड़, सत्येंद्र भगत, अमर कुशवाहा, रितेश गुप्ता, संतोष कुमार, हृदयानंद गोड़, विशाल श्रीवास्तव, शनि कुशवाहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।