आंदर: प्रमुख ने किया विकास कार्याें का उद्घाटन

0
udghatan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड के उत्तरवार एवं सहसरांव गांव में हुए विकास कार्यों का रविवार को प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि असांव पंचायत के उत्तरवार टोला में षष्टम वित्त आयोग योजना के तहत पुस्तकालय भवन की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण एवं सहसरांव पंचायत के सहसरांव गांव में 15वीं वित्त आयोग योजना के तहत गौतम भगत के घर से संतोष राम के घर तक नली गली निर्माण कार्य का उद्घाटन पूजा अर्चना एवं फीता काट किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

ग्रामीणों ने बताया कि नली गली एवं पुस्तकालय भवन का निर्माण, मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण होने से लाेगों को काफी सहूलियत मिलेगी। स मौके पर मुखिया सतीशचंद्र गुप्ता, ब्रजेश कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, राहुल यादव, किशुनदेव यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।