आंदर: वार्ड सदस्य संघ ने सात सूत्री मांग को ले लोजपा सुप्रीमो को दिया ज्ञापन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य वार्ड सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सात सूत्री मांग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह लोकसभा सांसद सदस्य चिराग पासवान को 27 अगस्त की शाम पटना में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समय-समय पर निर्गत पत्रों का अक्षरश: अनुपालन कराई जाए जिसे वार्ड सभा ग्राम सभा की जनता तथा सदस्य पद निर्वाचित सभी स्तर के प्रतिनिधियों का हो रही हकमारी पर रोक लग सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट वन एवं एवं पार्ट टू के अंतर्गत वार्ड स्थित गली-नली, सोख्ता, पक्कीकरण निर्माण कार्य के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खाता में सीधे राशि भेजने की प्रबंध करने, वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव को सरकारी सेवक घोषित करने आदि मांगें शामिल हैं।