महाराजगंज में मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने दिया प्रखंड मुख्यालय पर धरना

0
dharna

सीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

परवेज अख्तर/सीवान:
बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के तत्वधान में प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय परिसर में  एक दिवसीय धरना दिया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अनुपम कुमारी ने किया.धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सेविकाओं ने सीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में सेविकाओं ने मांग किया है कि सेविका और सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्ज दिया जाय.जब तक संभव नहीं है तब तक सेविका को 18 हजार और सहायिका को 12 हजार का मानदेय दिया जाय.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पेंशन की व्यवस्था किया जाए. सेविका से एल.एस. के प्रमोशन में 45 वर्ष से ऊपर की आयु सीमा समाप्त की जाय, सभी प्रकार के बकाया मानदेय और अन्य भुगतान जल्द किया जाय, ओटीपी डीबीटी की व्यवस्था समाप्त किया जाय. अन्य राज्यों की तरह अतिरिक्त मानदेय दिया जाय. ज्ञापन देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष अनुपम कुमारी,सचिव रवीना, रीता श्रीवास्तव, शाहिदा खातून, मीनू देवी, रानी प्रकाश,आरती कुमारी,मीना देवी, निभा देवी,पिंकी कुमारी उषा देवी, चमेली देवी, चांदमुनी देवी, राजपति देवी, संजू देवी, रामावती देवी, सावित्री देवी, गीता देवी मंजू देवी आदि शामिल थी.