पंचायत भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग करने पर लोगों ने किया विरोध

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड के तेलकथु में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने पर सोमवार को लोगों ने विरोध किया. साथ ही निर्माण कार्य को अवरुद्ध कर दिया.लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. भवन के बेसमेंट में आरसीसी व पीसीसी को ढ़लाई 9 इंच के जगह 5 इंच तथा ईंट, कंक्रीट व बालू घटिया क्वालिटी का लगाया जा रहा है. लोगों ने पंचायत सरकार भवन का निर्माण उच्च कोटि की सामग्री के साथ कराने की मांग की.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मामले में मुखिया राजेश ठाकुर ने कहा कि सप्लायर द्वारा निम्न कोटि का ईंट मंगा लिया गया था. उसको बदलकर बढ़िया ईंट लगाने को कहा गया है. वहीं बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हो रहा है तो ग्रामीण लिखित शिकायत करें. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. अनावश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न नहीं करेगें. विरोध करने वालों में धर्मेंद्र कुमार यादव, राहुल यादव, प्रिंस यादव, विकास यादव, गोविंदा यादव, बबलू यादव, चंदन यादव, मंतोष यादव, सुनील यादव, राहुल यादव, अजय कुमार आदि शामिल रहे.