गोपालगंज में दिनदहाड़े हुई मुखिया हत्याकांड को लेकर सिवान के विभिन्न पंचायत से चुने हुए मुखिया में आक्रोश व्याप्त, डीएम व एसपी को ज्ञापन

0

गोपालगंज: मंगलवार की अल सुबह गोपालगंज जिले में बाइक सवार शातिर अपराधियों ने एक नवनिर्वाचित मुखिया को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने के बाद,सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र समेत जिले के सभी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।सिवान के सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा है कि वर्तमान सरकार में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, जिसका मुख्य कारण जिला प्रशासन की निष्क्रियता है,जबकि कई मुखिया ने कहा कि बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रही जनप्रतिनिधियों की हत्या को लेकर सरकार गंभीर है, परंतु जनप्रतिनिधियों की हत्या हो जाने के बाद पुलिस प्रशासन दर्ज कांड को ठंडे बस्ते में डाल देती है, जिस कारण अपराधियों का मनोबल और बढ़ते जाता है, मंगलवार की अल सुबह गोपालगंज जिले में दिनदहाड़े हुई नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या के बाद मंगलवार की दोपहर पचरुखी प्रखंड के सहलौर पंचायत के मुखिया सह पचरुखी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों से नवनिर्वाचित मुखिया तथा मुखिया प्रतिनिधियों ने सिवान जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार पांडे व एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा को एक ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 01 18 at 6.58.33 PM

साथ ही आत्म सुरक्षा के लिए हथियारों की अनुमति प्रदान करने की मांग की।यहां बताते चलें मंगलवार की अलसुबह गोपालगंज जिले के थावे थाना अंतर्गत धतिगना पंचायत के मुखिया सुखल मुशहर को अपराधियों ने घर के बाहर हीं गोली मार हत्या कर डाली है।इसी हत्याकांड को लेकर सिवान जिले के विभिन्न पंचायत के मुखिया तथा उनके प्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। सिवान जिले के विभिन्न पंचायत से चुने हुए मुखिया तथा उनके प्रतिनिधियों का कहना है कि पूरे बिहार में लगातार चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपराधियों द्वारा लगातार अपना निशाना बनाया जा रहा है।इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के आत्म सुरक्षा के लिए हथियार निर्गत नहीं की गई है।सिवान जिले के सभी मुखिया ने एक स्वर में कहा कि बिहार में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं के मद्देनजर जिला प्रशासन चुने हुए जनप्रतिनिधियों के आत्म सुरक्षा के लिए हथियार निर्गत करें।इस मौके पर जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री अजय भास्कर,सहलौर पंचायत के मुखिया सह पचरुखी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह,श्री रहमतूल्लाह अंसारी,श्री शंभू यादव,श्री अजय कुमार सिंह उर्फ कमलेश सिंह,श्री विनोद सिंह,मिंटू तिवारी,चेतन कुमार,सुभाष कुमार सिंह,अनिल सिंह,मिथिलेश राम,ध्रुव प्रसाद,जयप्रकाश पंडित,परमा महतो,मिथिलेश राम,लड्डू अंसारी समेत संपूर्ण जिले के मुखिया व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।