प्रेम प्रसंग हत्याकांड: 48 घंटे बाद भी शव के खोज में मशरक थाना पुलिस के हाथ खाली

0
  • फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच गिरे खून के नमूने और जुटाएं महत्वपूर्ण साक्ष्य
  • दोनों प्रेमी युगल एक दूसरे से करते थे बेइंतहा मोहब्बत
  • पूर्व में गांव से लेकर थाना स्तर तक हो चुकी है पंचायती

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सारण के मशरक थाना क्षेत्र के अरना पंचायत के बलुआ टोला गांव में रविवार की अल सुबह प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी की लोहे की खोनती से निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गायब करने का आरोप प्रेमी के परिजनों के द्वारा लगाया गया था।जिस पर घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर दारोगा राजेश कुमार रंजन ने दल बल के साथ पहुंच मामलेे की जांच-पड़ताल की थी।वहीं घटना में मढ़ौरा डीएसपी श्री इंद्रजीत बैठा,पुलिस इंस्पेक्टर श्री संतोष कुमार ने खोजी कुत्ते के साथ पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया और आस पास के चंवर की भी सघन जांच पड़ताल की गई।लेकिन घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रेमी का शव या वह कहा है या किस स्थिति में है इसका पता नहीं लगा सका है।वहीं घटना के दुसरे दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर,घटनास्थल पर गिरे खून के नमूने और महत्वपूर्ण साक्ष्य भी इकट्ठा किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं सूत्रों से पता चला कि थाना क्षेत्र के बलुआ टोला गांव निवासी राजकुमार साह के पुत्र मुन्ना साह का बगल के ही धर्मनाथ ठाकुर उर्फ लंगर ठाकुर की पुत्री से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था,दोनों एक दूसरे से इतना बेइंतहा मोहब्बत करते थे कि अपने अपने परिजनों की डांट फटकार का भी उन्हें प्रवाह नहीं था,जिसको लेकर आशिक और माशूका के परिजनों में हमेशा तनावपूर्ण की स्थिति रहती थी।जिसमें दर्जनों बार पंचायती थाना और ग्रामीण स्तर पर की जा चुकी है।वहीं घटना के दिन प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर रात्रि में अपने घर पर बुलाया।प्रेमी मुन्ना गांव के मंदिर परिसर में हो रहे आर्केस्ट्रा नाच को देखने के बाद घर वालों की बिना जानकारी से प्रेमिका के बगल में बंद टुनटुन साह के मकान के रास्ते जाकर प्रेमिका के कमरें में चला गया। जहां इसकी भनक परिजनों को लग गई और परिजनों के द्वारा मारपीट की गई।वहीं बंद मकान में खुन के छीटें और खुन से लथपथ लोहे की खोनती पाया गया।

पर घटनास्थल से कोई भी घायल या मृत शरीर बरामद नहीं हुआ।वहीं प्रेमी के परिजनों के द्वारा खोजबीन के दौरान रास्ते पर गिरे खून के छीटें को देख हत्या का अंदेशा जताकर थाना पुलिस को सूचना दी गई और हत्या का अंदेशा प्रेमिका के परिजनों पर लगाया गया।वहीं घटना में सच्चाई क्या है वह तो शव मिलने के बाद हीं पता चल पाएगा।वहीं प्रेमिका के घर के आधा दर्जन सदस्यों को हिरासत में लेकर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उधर घटना के बारे में मढ़ौरा डीएसपी से जानकारी ली गई तों उन्होंने मामलेे में जांच-पड़ताल करने की बात बताई।उधर इस हत्याकांड के घटना के बाद से हीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।वहीं घटना में बेहद जांच पड़ताल की स्थिति हैं कि प्रेमी और प्रेमिका के घर के बीच की दूरी सौ मीटर के दायरे में है।

वहीं युवक हट्टा कट्टा और नौजवान है उसे प्रेमिका के परिजनों के द्वारा मारपीट की गई तों आवाज किसी के कानों तक क्यूं नहीं पहुंची और यदि युवक की हत्या की गई तों शव को कहां ले जाया गया यदि गांव में कोई भी चार चक्का गाड़ी आयी थी तो किसी को उसकी जानकारी क्यूं नहीं हुई। वैसे मामलेे का खुलासा करने में पुलिस लगी हुई है। लेकिन घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है जबकि पुलिस का दावा है कि इसे हर हाल में डिटेक्ट कर लिया जाएगा।वहीं दूसरी तरफ गांव से बड़ी अनहोनी होने का भी संकेत उभर कर सामने आ रहा है लेकिन पुलिस द्वारा गांव में स्थिति सामान्य होने का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि मामला नियंत्रण में है।बहरहाल मामला चाहे जो हो उक्त घटित घटना को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे हैं।