बड़हरिया में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र कैलगढ़ हाई स्कूल के पास तीन दिनों से गिरे विशाल पीपल के पेड़ को स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह बड़हरिया-मीरगंज मुख्य पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क जाम करने वालों में कई गांवों के ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार की रात आंधी पानी में कैलगढ़ हाई स्कूल के गेट तथा विनोद सिंह के मकान में विशाल पीपल का पेड़ गिर गया। इससे सामुदायिक शौचालय, 11 हजार वोल्ट का विद्युत पोल, तार क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी सूचना पर शनिवार को सीओ गौरव प्रकाश घटनास्थल की जांच के बाद अविलंब पेड़ को हटाने का आश्वासन दिया लेकिन तीन दिन बीतने के बावजूद भी गिरे पेड़ को नहीं हटाया गया। जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ राजेश कुमार, एएसआइ विपिन महतो घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूर लगाकर पेड़ की डाल कटवा वहां से पेड़ को हटवाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali