शिविर लगा किसानों से विद्युत कनेक्शन के लिए गए आवेदन

0
shivir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बुधवार को शिविर लगा किसानों से विद्युत कनेक्शन देने के लिए आवेदन लिए गए। जानकारी के अनुसार बसंतपुर विद्युत कार्यालय परिसर में बुधवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा शिविर में लगाकर सिंचाई के लिए प्रखंड के 25 किसानों को विद्युत कनेक्शन दिया गया।शिविर कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार,चीफ इंजीनियर के एन झा, प्रशाखा सहायक रवींद्र नाथ प्रसाद आदि मौजूद थे। अधिकारियोंने बताया कि कनेक्शन के लिए किसानों कोआधार कार्ड, फोटो, खेत का रसीद ताकि खातानंबर, सर्वे नंबर तथा रकबा मिल सके। वहीं बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में जेई पंकज कुमार के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। इस दौरान 27 किसानों ने कृषि हेतु विद्युत कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिए। जेई ने बताया कि इसकी जांच कर किसानों को निश्शुल्क कनेक्शन दिया जाएगा। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी नंदलाल राम, पौधा संरक्षण पदाधिकारी रवि शुक्ला, लाइन मैन मो काशिम, प्रभात कुमार आदि मौजूद थे। नौतन प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार के देखरेख में शिविर लगाया गया जिसमें जिसमें दर्जनों किसानों से आवेदन प्राप्त कि गए। शिविर में विभाग के मुन्ना साह, अभिषेक राय, शंभूनाथ तिवारी आदि उपस्थित थे। हसनपुरा प्रखंड परिसर में बुधवार को शिविर लगाया गया जिसमें 20 किसानों ने आवेदन जमा किया। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी शिविर लगा किसानों से विद्युत कनेक्शन को ले आवेदन लिए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali