गुठनी के ताली गांव में अष्टयाम से भक्तिमय हुआ क्षेत्र

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के ताली बुजुर्ग गांव स्थित हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर अनिश्चितकालीन अष्टयाम का आयोजन किया गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह अष्टयाम अनिश्चित काल तक रातों दिन अनवरत चलता रहेगा। सामाजिक कार्यकर्ता रविप्रकाश पांडेय तथा ग्रामीणों के सहयोग से संचालित इस आयोजन में क्षेत्र सहित ग्रामीणों का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुनीत कार्य में महिलाओं की भी अमूल्य भूमिका है। सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक गांव की महिलाएं और उसके बाद पुरुष गायक प्रत्येक दिन-रात कमान संभाले रहते हैं। गायन में कहीं से त्रुटि न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है। इस कार्य को सफल नाने के लिए कुछ बाहरी पुरुष कलाकारों को वेतन पर भी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर ग्रामीण नितेश पांडेय, रामसागर यादव, प्रभु गुप्ता, जलेश्वर पांडेय, गुड्डू पांडेय, गंगासागर गुप्ता, सुनील सिंह, संतोष यति, राकेश शुक्ला, अशोक दुबे, प्रभावती देवी, ज्ञांती देवी, शारदा देवी, गीता देवी, बुधिया और भगमावती देवी का विशेष योगदान है। ज्ञात हो कि यह अष्टयाम 28 फरवरी से ही शुरू है। भगवान हरे राम एवं हरे कृष्ण के गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali