असांव: महावीरी जुलूस व दुर्गा पूजा में डीजे व आर्केस्ट्रा पर रहेगा प्रतिबंध

0
mahaviri mela

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना परिसर में शुक्रवार को सीओ रामेश्वर राम व थानाध्यक्ष विपिन कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में महावीरी अखाड़ा जुलूस एवं दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में महावीरी अखाड़ा एवं दुर्गा पूजा समिति के लाइसेंसधारियों को निर्देश दिया गया कि इस दौरान आर्केस्ट्रा व डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द व भाइचारे के साथ महावीरी मेला एवं दुर्गा पूजा मनोन की अपील की। साथ ही मां दुर्गा प्रतिमा व पंडाल का निर्माण कराने वालों को अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिना अनुज्ञप्ति के प्रतिमा रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। इस दौरान पूजा पंडालों में लाइट, अग्निशमन, बालू आदि की व्यवस्था का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। यदि कोई शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को ले जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में जिला पार्षद अरविंद कुमार यादव, मुखिया सतीशचंद्र गुप्ता, पूर्व मुखिया काशी चौधरी, विकास कुमार, उप मुखिया अनीश कुमार यादव, महासागर सिंह, राम प्रसन्न राम समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।