आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस कार्यालय का किया घेराव

0
cs karyalay

परवेज अख्तर/सिवान : 12 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित सीएस कार्यालय का घेराव किया। करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। संघ के नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएस से मिलकर 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। मालती राम ने बताया कि बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ द्वारा अपनी 12 सूत्री मांगों के साथ एक दिसंबर से आंदोलन जारी रखी है, लेकिन बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार आंदोलनकारियों से वार्ता नहीं कर के आशा कर्मियों को आंदोलन जारी रखने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इन्हीं मुद्दों पर आज आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस का घेराव कर रहे हैं और पूछ रहे है कि हम लोगों के मांग पत्र को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के पास भेजे है कि नहीं। घेराव का नेतृत्व कर रही आशा नेताओं में उषा पटेल, सूर्यावती देवी, इंद्रावती देवी, सीमा देवी, सरिता देवी, रीना देवी आदि थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM