पटना से लूटा गया ATM मशीन औरंगाबाद में नहर से बरामद, 21 लाख रुपये से भरा एटीएम मशीन उखाड़ ले गये थे चोर

0

पटना: औरंगाबाद में पईन में तोड़कर फेंका हुआ एक एटीएम मशीन बरामद किया गया है। दाउदनगर पुलिस ने जमुआंवा गांव से एटीएम मशीन को जब्त कर थाने लेकर आ गई है। बताया जा रहा है कि ये वही एटीएम मशीन है जो पटना से चोरी की गई थी, जिसे बदमाशों ने तोड़कर औरंगाबाद में फेंक दिया। बता दें कि फुलवारीशरीफ के ईसापुर रोड गुलिस्तान मोहल्ले के समीप सैप के दो जवानों के सामने ही अपराधियों ने 21 लाख 10 हजार छह सौ रुपये से भरे एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन को जमीन से उखाड़ लिया। बीते बुधवार की रात एक बजकर 13 मिनट से एक बजकर 24 मिनट के बीच यानी महज 12 मिनटों में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे डाला। इसके बाद स्कार्पियो पर एटीएम मशीन लादकर अपराधी उसे अपने साथ ले गये।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी पर सवार चार अपराधी फुलवारीशरीफ थाने के सामने से गुजरे और खगौल रोड होते हुए फरार हो गये। इस दौरान एटीएम के मॉनिटर और शीशे के दरवाजे को अपराधियों ने तोड़ डाला। चेहरा ढके अपराधियों ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ लिया और उसे साथ ले गये। एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में अपराधियों के बारे में अहम सुराग हाथ लग गये हैं। पुलिस टीम इस गैंग को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

आईजी संजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पटना से औरंगाबाद जिले तक लगे सौ से अधिक कैमरों को खंगाला है। इस दौरान अपराधियों की गाड़ी का नंबर भी पुलिस को मिला है। इस मामले में एसपी सिटी पश्चिमी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। अपराधियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। रात्रि गश्ती में तैनात पुलिसवालों की कार्यशैली की जांच की जा रही है।