बड़हरिया: घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति की चोरी, लोगों में दहशत

0

बपरवेज अख्तर/सिवान: जिले के ड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में 10 अप्रैल की रात चोरों ने एक घर के दरवाजे का तोड़कर आभूषण, कपड़ा समेत करीब एक लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में गृह मालिक रामाकांत गिरि ने घटना की जानकारी थाने को दी है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत है। बताया जाता है कि रमाकांत गिरि अपने स्वजन के साथ हरियाणा के पानीपत में रहते हैं। घर में ताला लगा रहा है। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में रखी बाइक, टीवी, आभूषण, कपड़े आदि की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार की शाम उनके पड़ोसी रघुनाथ गिरि को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना मोबाइल के माध्यम से गृहस्वामी रमाकांत गिरि को दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उसके बाद रमाकांत गिरि और उनके स्वजन घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही एसआइ दुर्गा कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। विश्व हिंदू परिषद मंत्री परमेश्वर कुशवाहा ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल है।