बड़हरिया: बैठक का नपं के वार्ड पार्षदों ने किया बहिष्कार

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायतों में बुधवार को उप मुख्य पार्षद सलमा खातून के प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान की अध्यक्षता में कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा आहूत बैठक का आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने अपर मुख्य सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग पटना और जिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भेजकर बहिष्कार कर दिया है तथा वित्तीय अनियमितता तथा बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के खिलाफ कार्य करने को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वार्ड पार्षदों ने आवेदन में कहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा पूर्व में पारित प्रस्ताव पर भी कोई अग्रेत्तर कार्रवाई नहीं की गई और ना ही कबीर अंत्येष्टि योजना का खाता खुला गया और ना ही किसी पार्षदों को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कोई जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

वहीं दो दिनों से बड़हरिया मुख्य बाजार में कचरा उठाव का कार्य बाधित है जिससे बाजारों में जगह-जगह कचरा का ढेर जमा हो गया है। पिछले एक साल में साफ सफाई पर कितना राशि खर्च हुआ तथा नगर पंचायत बनने के बाद कौन-कौन सी योजना पर काम चल रहा है इसकी जानकारी निर्वाचित वार्ड पार्षदों को नहीं दी जा रही है। वार्ड पार्षदों ने इसकी जांच कराने की मांग की है। वहीं नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नसीम अख्तर से बैठक की बहिष्कार के विषय में फोनिक्स संपर्क नहीं हो सका।