बड़हरिया: बंदर के आतंक से ग्रामीणों में दहशत, पेड़ का डाल टूटने से एक व्यक्ति की मौत

0
bandar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के पकवलिया व मथुरापुर गांव के ग्रामीण बंदर के आतंक से भयभीत हैं। बंदर कब कहां किसको काट ले इसका डर उनमें बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार बंदर ने चार दिनों के अंदर करीब एक दर्जन लोगों काे काट कर घायल कर दिया है जबकि रविवार की शाम बंदर के कूदने से एक पेड़ का डाल टूटकर एक व्यक्ति पर गिर गया इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पकवलिया निवासी राजेश सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांवों में बंदर तीन नवंबर से आतंक मचा रखा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बंदर के आतंक से बच्चे भी विद्यालय जाना कम कर चुके हैं। ग्रामीण बिना लाठी-डंडा लिए बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। बताया जाता है कि बंदर ने पकवलिया निवासी लालबाबू सिंह, मधु देवी, रामाधार साह, विमलेश सिंह, राजेश सिंह, रामाशंकर साह, लक्ष्मीणा देवी सहित दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में चल रहा है। पंचायत समिति सदस्य जयराम कुमार ने बताया कि कई बार वन विभाग को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग के अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया।