बड़हरिया: भागवत कथा सुनने से कष्टों को होता है नाश: गोविंद महाराज

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के रानीपुर के ब्रह्मस्थान स्थित राधाकृष्ण व हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार की देर शाम सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ बाबा तेजोमय बलिराम दास की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर वृंदावन से पधारे गोविंद महाराज ने कहा कि भागवत सुनने सभी कष्टों का नाश होता है तथा सुखद फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में सभी लोग धन दौलत के लिए भागदौड़ की जिंदगी जी रहे हैं। लोग भूल जाते हैं कि एक ना एक दिन सबकुछ यही छोड़ कर चले जाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चाहे राजा हो या रंक फिर भी इस भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने कर्तव्य को भूल गए हैं और धन ऐश्वर्य सुख के लिए गलत तरीके से धन हासिल करने के चक्कर में सत्य और असत्य की पहचान नहीं कर पाते हैं इसलिए सभी सुखों को त्यागकर लोगों को सही मार्ग अपनाते हुए अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए तथा भक्ति में ध्यान लगानी चाहिए ताकि ईश्वर को प्राप्त किया जा सके। इस मौके पर प्रभु, विमल यादव, राहुल कुमार, पवन कुमार, धनंजय कुमार, अमरजीत, मुरली यादव, संजय यादव रानीपुरी, अनिल यादव, विजय यादव समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।