बड़हरिया: छठ घाट व पोखरा सफाई नाम पर 2.84 लाख गबन का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सदरपुर पंचायत के सदरपुर गांव में छठ घाट तथा पोखरा स्थान सफाई के नाम पर मनरेगा के जेई, पीआरएस और स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से 2 लाख 84 हजार 627 रुपये की निकासी कर काम नहीं कराए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। इसके विरोध में विद्या सिंह, मिथिलेश सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने छठ घाट पर पहुंच प्रर्दान किया। उप मुखिया सुजीत साह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, विद्या सिंह ने बताया कि इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगा हमलोग चुप बैठने वाले नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का कहना है कि इस मद की राशि 27 मई 2023 से लेकर दो जुलाई तक चार-पांच किस्तों में निकासी की गई है और कार्य कराए बिना राशि का गबन कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ व डीएम से इसकी जांच करा कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सुजीत कुमार, विद्या सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, मिथलेश सिंह, लोहा सिंह, अशोक सिंह, अंशु कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण थे। इस संबंध में स्थानीय मुखिया पीआरएस गणेश मांझी, जेई सुमित कुमार ने आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है।