बसंतपुर: नियोजित शिक्षकों का दो माह से भुगतान नहीं होने से परेशानी

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर नियाेजित शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने से उनके समक्ष आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। शिक्षक मो. नुरैन आलम, कयामुद्दीन, अकुल मांझी आदि ने बताया कि अप्रैल व मई का वेतन शिक्षकों को नहीं मिला है। पंचायती राज के तहत बहाल शिक्षकों को इन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। कभी भी समय पर शिक्षकों का भुगतान नहीं होता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण शिक्षक मानसिक तनाव व आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इससे शिक्षक तनावमुक्त होकर पूरी तन्मयता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। शिक्षक संजीव सिंह, रेनु कुमारी, कुसुम कुमारी, विजय विकास, मनोज कुमार, प्रीति कुमारी, रीता कुमारी, मीरा कुमारी ने विभाग से शीघ्र वेतन भुगतान की मांग की है।