गुठनी: निगरानी समिति की बैठक में खरीफ कृषि पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में सोमवार को कृषि विभाग द्वारा निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए कृषि विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। उन्होंने किसानों को आगे बढ़कर इसका लाभ लेने की अपील की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक किसानों को यूरिया व डीएपी खाद निर्धारित मूल्य पर ही किसानों को दिया जाएगा। साथ ही किसी भी दुकानदार द्वारा मनमानी करने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप प्रमुख प्रभावती देवी, सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू मांझी, सुभाष ठाकुर, हरिश्चंद्र जायसवाल, हरेराम पांडेय, नीतीश कुशवाहा समेत दर्जनों लोग व दुकानदार उपस्थित थे।