बसंतपुर: स्वास्थ्य कर्मियों के आवास के सामने जलजमाव

0

आवास तक पहुंचने में होती परेशानी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड परिसर में स्थित स्वास्थ्य कर्मियों का आवास पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है। आलम यह है कि बरसात का पानी एक से दो फीट तक आवास के सामने अभी भी जमा हुआ है। इस आवास में रह रहे एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के तरफ से कोई ठोस कदम भी नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में इन कर्मियों को पानी से गुजर कर आवास की तरफ जाना पड़ता है। जलजमाव से बीमारी की भी आशंका बढ़ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इन चिकित्सा कर्मियों के आवास से मात्र 100 गज की दूरी पर बीडीओ का भी आवास है। इन आवासों में रह रहे चिकित्सा कर्मियों को अब डर सता रहा है कि जलजमाव महामारी का रूप न ले ले। एक वर्ष से अधिक समय से कोरोना वारियर के रूप में काम कर रहे इन स्वास्थ्य कर्मियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। वहीं कर्मी बताते हैं कि इसकी सूचना कई बार विभाग के अधिकारियों को दी गई है। आवासीय परिसर के सामने जलजमाव होने से प्रखंड परिसर में जाने से भी लोग अब कतराने लगे हैं। इसी आवास के बगल से होकर प्रखंड परिसर में रास्ता जाता है।