भगवानपुर हाट: पौधारोपण कर फिल्म अभिनेता ने दिया पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश

0
paodha

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड से बड़कागांव पंचायत के बड़कागांव में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपना कदम आगे बढ़ाते हुए बुधवार को भोजपुरी फिल्म के अभिनेता विकास सिंह वीरप्पन ने पौधारोपण कार्य की शुरुआत की. पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बुधवार को पंचायत की सड़कों के दोनों किनारे लगभग चार सौ पेड़ लगाए गए. बड़कागांव पंचायत की संभावित मुखिया प्रत्याशी प्रिया सिंह के पति व सामाजिक कार्यों में पहली पायदान पर खड़े रहने वाले विकास सिंह वीरप्पन ने बताया की वृक्षारोपण अभियान के तहत पूरे पंचायत में करीब 5000 पेड़ लगाए जाने की योजना बनाई गई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभियान के तहत लगाए जाने वाला पेड़ बसंतपुर की एक एनजीओ के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. पौधारोपण कार्य का शुभारंभ होने से गांव के लोगों के बीच खुशी देखी जा रही है. पूर्व में भी वीरप्पन द्वारा पंचायत के लोगों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस समेत कई कार्य अपने निजी कोष से जनहित में किया गया है. जो काबिले तारीफ है. जनहित में लगातार किये जा रहे कार्यों को लेकर वीरप्पन ग्रामीणों के चहते बने हुए है. मौके पर चंदन प्रसाद, बालेश्वर राय, आशुतोष सिंह, शाकिर अली, जे.पी. यादव, शमी अहमद, शुभम, विकास, दिनेश, दीपक आदि मौजूद थे.