भगवानपुर हाट: शराब की तस्करी पर नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन विफल

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट सरकार द्वारा शराब निर्माताओं, बिक्रेताओं तथा शराबियों पर नकेल कसने के लिए आए दिन सख्ती का परिचय दी जाती है, लेकिन शराब निर्माण, बिक्री तथा पीने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है जहां तक इसमें इजाफा ही होता जा रहा है। आए दिन मुख्यालय में शाम होते ही शराब तस्कर थैले में शराब लेकर घूम-घूमकर शराब बेचे देखे जा सकते हैं। वहीं कुछ खास जगह वर्षों से शराब बिक्री का केंद्र माना जाता है। वहां आज भी शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। इस काम में नाबालिग बच्चों का उपयोग किया जाता है, लेकिन इस गोरखधंधा को बंद करने में पुलिस विफल साबित हो रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जैसे ही शाम होता है बाजार का कुछ स्थान है जहां शराब बेचने वाले थैले में शराब का पाउच अथवा बोतल लेकर ऐसे खड़े या घूमते नजर आते हैं जैसे वह कुछ खरीदारी करने के लिए बाजार आए हैं। जानकार सूत्रों की माने इसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन पुलिस इन तस्करों से विरुद्ध कार्रवाई करने से क्यों कतराती है। ऐसा नहीं है कि पुलिस शराब एवं शराबियों को नहीं पकड़ती। इस संंबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस शराब तस्करों तथा शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करती है। ज्ञात हो कि बीते दिसंबर माह में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी।