भगवानपुर: महावीरी जुलूस में धारदार हथियार से लगने युवक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में रविवार की रात महावीरी जुलूस के दौरान धारदार हथियार लगने से एक युवक घायल हो गया। इस दौरान अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक द्वारा उपचार करने के बाद स्वजन उसका इलाज अन्यत्र करा रहे हैं। घायल युवक की पहचान वैशाली जिले के महेश राय का पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है। वह काफी दिनों से भगवानपुर बाजार में खैनी बेचने का काम करता है। बताया जाता है कि भगवानपुर हाट बाजार में रविवार की रात महावीरी मेले के दौरान युवक तलवार, लाठी-डंडे आदि से करतब दिखा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस दौरान अरविंद कुमार भी जुलूस देख रहा था। इस क्रम में प्रदर्शन के दौरान धारदार हथियार लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान मेले में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए चिकित्सक द्वारा उपचार करने के बाद स्वजन घायल अन्यत्र लेकर चले गए। घायल अरविंद के दाएं हाथ में गहरे घाव का निशान है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना की सूचना थाना को नहीं है। ऐसे पुलिस मामले की जानकारी ले रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।