देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शहर के विभिन्न जगहों पर समारोह पूर्वक मनाई गई इसी कड़ी में आज प्रातः7:30 बजे पटेल चौक सिवान स्थित देश के पहले गृह मंत्री और भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारत स्काउट गाइड के द्वारा माल्यार्पण कर राष्ट्रीय सलामी देने के पश्चात रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया ।जिला मुख्य आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने माल्यार्पण किया।जिला प्रशिक्षक भानु प्रताप ओझा ने राष्ट्रीय सलामी दिलवाया।गाइड कैप्टन अपूर्वा,रेंजर अपराजिता,रोवर नीतीश तिवारी,रोवर विनोदकुमार,गाइड शिबि कुमारी,ज्योतिष कुमार,सचिन कुमार,नीतीश कुमार,अंकुश कुमार,रवि कुमार,बैभव कुमार,गौरव कुमार ,डिकी कुमार,अजय कुमार आदि स्काउट कैडेट्स ने रन फ़ॉर यूनिटी में भाग लेते हुए गांधी मैदान तक कि दौड़ लगाई।गांधी मूर्ति के पाश सफाई करके सैल्यूट किया गया ।अंत मे जिला मुख्य आयुक्त ने संबोधित करते हुए उनके योगदानो की चर्चा किये और सबके प्रति आभार प्रकट किये। वहीं दूसरी ओर शहर के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई जहां पटेल सेवा संघ द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और उनके आदर्श आज भी जीवंत हैं हमें उनके आदर्श एवं विचारों से प्रेरणा लेने की जरूरत है इस अवसर पर बासुदेव पटेल संयोजक अभिनव पटेल भाजपा नेता त्रिलोकी सिंह पटेल दीनानाथ पटेल मनोरंजन सिंह लोजपा नेता मुजफ्फरइमाम सूरज गुप्ता महात्मा भाई बाल्मीकि प्रसाद अवनीत पटेल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali