बोधगया : मगध विश्‍वविद्यालय में 11 अप्रैल तक ऑफलाइन शिक्षण बंद, ऑनलाइन चलेंगे क्‍लास

0

बोधगया : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मगध यूनिवर्सिटी में 11 अप्रैल तक ऑफलाइन शिक्षण कार्य बंद रहेंगे। उक्त निर्णय सोमवार को कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष की बैठक में लिया गया। विवि के पीआरओ डॉ शैलेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागों, कार्यालयों, अनु भागो के शिक्षक ,पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण तथा अंगिभूत, संबद्ध ,अल्पसंख्यक महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी पूर्व की भांति अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। विभाग में ऑनलाइन कक्षाएं जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी कोर्स वर्क के लिए आयोजित की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऑफलाइन कक्षाएं स्थगित रहेंगी। लेकिन छात्रों के व्यापक हित में शिक्षक विभाग में रहकर सभी ऑनलाइन कक्षाएं स्नातक स्नातकोत्तर, पीएचडी कोर्स वर्क जारी रखेंगे । पूर्व से निर्धारित विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं कोविद प्रोटोकॉल पालन करते हुए आयोजित की जाएगी ।सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा सभी वीक्षक एवं कर्मियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली आवश्यक सामग्री की व्यवस्था केंद्र अधीक्षक के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी ।

बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर विभूति नारायण ङ्क्षसह ,छात्र कल्याण अध्यक्ष आर पी एस चौहान प्राक्टर जयनंदन प्रसाद ङ्क्षसह के अलावा सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष उपस्थित रहे।