चैनपुर: अपराध योजना बनाते दाे बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मेहंदार मंदिर के समीप बुधवार को अपराध की योजना बनाते दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ओपी क्षेत्र के नगई निवासी नीतीश कुमार और लौआरी निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई हैं। घटना के संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि दो युवक किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ मेहंदार मंदिर के आसपास घूम रहे हैं। तभी एएसआइ हरिवंश यादव को पुलिस बल के साथ वहां भेजा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विश्वकर्मा कुटी के समीप दो युवक आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उसमें से एक युवक अपने कमर में रखे देसी कट्टा निकालकर जान मारने की नीयत से एएसआइ ऊपर तान दिया। इस दौरान जान की प्रवाह किए बगैर एएसआइ ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से घेराबंदी कर दोनों बदमाशो को पकड़ लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद की है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान ओपी क्षेत्र के नगई निवासी नीतीश कुमार और लौआरी निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई हैं। ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने बताया कि हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।