छपरा: रसौली में 11 दिवसीय शिव नाम महायज्ञ शुरू, भक्तों का लगा तांता

0

छपरा: 11दिवसीय शिवनाम महायज्ञ गाजे बाजे के साथ निकली भब्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के संचालक संत बाबा जयराम दास जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित 11दिवसीय शिवनाम महायज्ञ में भक्त श्रद्धालुओं, महिला पुरूष नर नारियों ने कार्यक्रम स्थल रसौली माॅ दक्षिनेश्वरी काली मंदिर परिसर से निकली भब्य कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ सारनपुर गंडकी नदी घाट पर पहुचा जहां विधिवत जलबोझी हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जलबोझी के बाद सभी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। महायज्ञ के संचालक संत बाबा जयराम दास जी महाराज के देख रेख में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. पीके परमार, रामप्रवेश सहनी, मोहन राय, रामलाल रावत, एक्स सर्विसमैन कैंटिन मशरक के संचालक रंजन कुमार सिंह, जटाई सिंह, उदयशंकर तिवारी, बिजय प्रकाश तिवारी सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

महायज्ञ के संचालक संत बाबा जयराम दास जी महाराज ने कहा कि आज भब्य कलश यात्रा के साथ 11दिवसीय शिवनाम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। सोमवार को अखंड शिवनाम जप सामुहिक गायक मंडली द्वारा शुरू होगा। इसके पूर्व विधिवत वैदिक पूजा-पाठ के साथ भक्त श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ शुभारंभ होगा। उन्होंने कहा कि भण्डारा का भी आज शुभारंभ हुआ जो समापन तक लगातार चलेगा।