छपरा: मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में 43 शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र

0

छपरा: जिले के मशरक के प्रखंड एंव पंचायत शिक्षकों का नियोजन पत्र गुरुवार को देर शाम तक प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर दिया गया। नियोजन पत्र मिलते ही 43 नव नियोजित शिक्षक उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एक महिला अभ्यर्थी का जाति कोटि गलत होने से जांच के लिए रोक दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नियोजन पत्र वितरण समारोह में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू, बीडीओ मो आसिफ , प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तरुण कुमार ,बीईओ डॉ वीणा कुमारी, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू सहित अन्य पंचायत के मुखिया एवं नियोजन कर्मी शिक्षक , पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार ने बताया कि प्रखंड शिक्षक में कक्षा 1 से 5 के लिए 6 शिक्षक जबकि कक्षा 6 से 8 के लिए 17 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया। जबकि बहरौली , गंगौली सहित अन्य पंचायत में कुल 18 शिक्षको को नियोजन पत्र दिया गया। प्रमाणपत्रो का विधिवत जाच की वजह देर शाम तक अभ्यर्थियो को रुकना पड़ा।