छपरा: सर्प दंश में मृत खुशी के पिता को मुखिया प्रत्याशी ने दिलवाया चार लाख का मुआवजा

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के चैनपुर गांव में बीते दो वर्ष पहले सर्प दंश से मृत 8 वर्षीय खुशी के आश्रित पिता को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से सीओ ललित कुमार सिंह ने चार लाख का चेक सौंपा। मौके पर बंगरा मुखिया प्रत्याशी व आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह और बहरौली मुखिया अजीत सिंह मौजूद रहे। सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि लगभग दो वर्ष पहले खुशी कुमारी की मौत सांप के डंसने से हो गयी थी जिसमें पीड़ित परिवार के आश्रित को मुवाअजा के रूप में चार लाख का चेक दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही बंगरा मुखिया प्रत्याशी और आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चैनपुर गांव निवासी ऑटो चालक अजय प्रसाद की 8 वर्षीय पुत्री खुशी को सांप ने डंस लिया था जिसकी इलाज के दौरान मशरक सीएचसी में मौत हो गई थी जिसमें बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से मुवाअजा मिलना था पर परिवार बेहद गरीब था पिता को परिवार के भरण-पोषण से ही फुर्सत नहीं मिलती थी कि वह मुवाअजा के लिए कागजी कार्यवाही कर सके। वही उनसे दर्जनों बार कोशिश की पर कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि मददगार साबित नही हो पा रहा था। जैसे ही मुझे पता चला कागजी कार्यवाही करवाते हुए पीड़ित परिवार के आश्रित खुशी के पिता अजय प्रसाद को सीओ ललित कुमार सिंह के द्वारा चार लाख का चेक सौंपा गया।