छपरा: मेन रोड सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, पीडब्ल्यूडी बेखबर

0

छपरा: मेन रोड किनारे पर दिन प्रतिदिन वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस कारण आए दिन रोड शहर के मुख्य क्षेत्र हथुआ जहां के मीरगंज भोरे पथ पर हथुआ मोड़ बस स्टैंड मेन चौराहा के पास पीडब्ल्यूडी (PWD) सड़क के जमीन पर अतिक्रमण कर गुमटी एवं पक्का दुकान बना लिया गया है जिसके आए दिन एंबुलेंस एवं छात्र छात्राओं एवं आम जनता को आने जाने में काफी कठिनाई के सामना करना पड़ता है आस पास सड़क के दोनों ओर काफी फुटपाथी दुकानों का जमावड़ा हो गया है। इसकी वजह से प्रतिदिन घंटों भर के जाम लगने से लोग परेशान हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुछ लोगों द्बारा बार बार आवेदन देने के बाद भी कोई करवाईं नहीं होता है हथुआ मोड़ से पश्चिम में अनुमंडलीय अस्पताल है Ambulance को जाम में रह जान के कारण मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाता है पूरब में गोपेश्वर कालेज जाम लगने के कारण से छात्र समय से कालेज नहीं पहुंच पाते हैं दछिण में सरकारी ITI है जाम व प्रभावित होने की समस्या भी साथ बनी हुई है। इसके समाधान के प्रति प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा। प्रशासन द्वारा इसके लिए रोड चौड़ी करना तो दूर उल्टे सड़क किनारे पीडब्ल्यूडी की जमीन पर सरेआम धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है। उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

मेन रोड के दोनों ओर सरेआम सरकारी जमीन पर अतिक्रमण दिखाई देता है फिर भी इसे हटाया नहीं जाता। हैरानी की बात है कि प्रतिदिन इसी रोड से प्रशासन के अधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी भी निकलते हैं, फिर भी इस रोड पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। हथुआ मोड़ के पास रोड के किनारे लगी दुकानदारों पक्के कब्जे हो रखे हैं। आज भी वहां पर कब्जे बरकरार है। सड़क के पास तक अतिक्रमण करके सामान रख दिया जाता है।