छपरा : मशरक में कार्यपालक सहायकों की हड़ताल जारी, आरटीपीएस बंद रहने से व्यवस्था चरमरायी

0

छपरा : जिले के मशरक प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायकों की जारी हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों की स्थिति चरमरा गयी है। प्रखंड व अंचलों में संचालित आरटीपीएस काउंटर बंद पड़े हैं। जिसके कारण लोगों को जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने, राशन कार्ड बनवाने सहित अन्य कार्य बंद है। उक्त काम से आए लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आवाह्न पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। इस कड़ी में गुरुवार को जिला संघ के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसका नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष रवीस कुमार के द्वारा किया जा रहा है।धावा दल सभी प्रखंड या दूसरे कार्यालयों में जाकर विरोध दर्ज कर रहें हैं। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रवीस कुमार ने कहा कि सरकार कार्यपालक सहायकों को बंधुआ मजदुरी करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती है। वो अपनी मांगों के पूरा होने तक आंदोलन पर डटे रहेंगे। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में जनप्रतिनिधियों का समर्थन लेकर विरोध दर्ज करा रहें हैं। मौके पर मशरक प्रखंड कार्यालय में जिले में पहुंच विरोध दर्ज करने वालों में राजन शर्मा, रितेश कुमार, संतोष कुमार, मोनू कुमार,प्राण कुमार,प्रियतम कुमार उपस्थित थे।