छपरा: मशरक में रास्ते के विवाद में मारपीट में वृद्ध की हत्या में प्राथमिकी दर्ज

0

छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के शिउरी गांव में रविवार की सुबह रास्ते को लेकर जमकर मारपीट के दौरान वृद्ध की हत्या को लेकर थाना पुलिस में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराया। मृतक के पोता बिजेंद्र राम ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे उसने कहा गया है कि उसके अपने जमीन पर दबंगई से रास्ते कब्जाने के विवाद को लेकर एक साथ 10 लोगो ने लाठी डंडा एवं रड लेकर घर पर पहुँच मेरे ऊपर हमला बोल दिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

मुझे बचाने पहुँचे दादा विपत राम, भाई उपेंद्र राम, माँ सरिता देवी, नगीना देवी एवं बहन गुड्डी एवं नीलम को भी जख्मी कर दिया। दादा विपत राम द्वारा विरोध करने पर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद ग्रामीणों के जुटते ही सभी गाँव छोड़कर भाग गए। दर्ज प्राथमिकी में तेरस राम , तिलेश्वरी देवी, उमा देवी , अजित कुमार, मनजीत राम , राजेश राम, माला देवी, मधुमाला देवी , ब्रजेश राम निधिमाला देवी नामजद किए गए है ।अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी है। मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में मृतक के पोते द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।