छपरा: बिजली के शार्ट सर्किट से चार झोपड़ी जली, लाखों रूपये की क्षति

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के सिकटी ख्जाहा गांव में शनिवार की देर रात में बिजली के शर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई। ठंड और रात का समय होने से सभी लोग गहरी नींद में सोये हुएं थें देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बगल के तीन और झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। जब तक लोग नींद से जगते और बाहर निकल कर आए, हल्ला गुल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक आग ने चार झोंपड़ी को जलाकर राख कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पीड़ित की पहचान सिकटी खंजाहा बलूआ टोला निवासी मदन महतो पिता-स्व बिटू महंतों, अरविंद महतो,भूअर महतो, नन्द महतो पिता- बाबूलाल महतो के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई जिसमें सभी का खाने का सामान,कपड़ा, बर्तन,अनाज सब कुछ जलकर राख हो गए। मामले में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने पहुंच सभी चारों पीड़ित को एक क्विटल गेहूं चावल, साड़ी, कंबल और कुछ गर्म कपड़े पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में दिया। वही मुखिया प्रत्याशी राजद नेता इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने पीड़ित परिवार को नगद 5000 रूपये दिए।