छपरा: बहरौली काली स्थान पर अखंड अष्टयाम के लिए निकली कलशयात्रा

0

छपरा: जिले के मशरक प्रखण्ड के बहरौली पंचायत के शेखपुरा काली स्थान के प्रांगण में बुधवार की सुबह जलभरी कर दोपहर में वैदिक मंत्रोच्चार के ध्वनि से अखण्ड अष्टयाम शुरू हुआ । शेखपुरा काली स्थान से हाथी-घोड़ा, गाजे-बाजे, ढोल-नगारे के साथ-साथ जय श्री राम, जय हनुमान,जय माता दी,हर हर महादेव के नारे के साथ शुरू हुआ जलभरी देवरिया बाजार होते हुए बहरौली कोठी पर घोघरी नदी से जलबोझी करके बहरौली यादव टोला होते हुए दुमदुमा शिव मंदिर में दर्शन पूजा करते हुए दुमदुमा गांव होते हुए पुनः यज्ञ मण्डप शेखपुरा काली स्थान पहुँचा।जहाँ पर आचार्य रामजन्म त्रिपाठी (अवकाश प्राप्त शिक्षक), अभिनव सिद्धांत दास कान्हा जी महाराज, विप्लव शांडिल्य, प्रवीण जी और अरविंद पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार से अखण्ड अष्टयाम चालू किया गया । अष्टयाम के नेतृत्व कर्ता बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह ने बताया कि अखण्ड महामंत्र के ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शेखपुरा काली स्थान पर हो रहे अखण्ड अष्टयाम में शेखपुरा-देवरिया समेत आसपास के सभी श्रद्धालु भक्तों का अपार सहयोग से अखण्ड अष्टयाम किया जा रहा है।अखण्ड अष्टयाम गाने के लिए मोतिहारी जिला से महिला कलाकार को बुलाया गया है। जो कि अपने आप में विभिन्न प्रकार के कलाकारी से आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।अखण्ड अष्टयाम में लगातार चौबीस घन्टा तक हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे इति महामंत्र का जप,हवन और उच्चारण हो रहा है । वही तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण का भी पाठ किया जा रहा है । मौके पर आसपास के ग्रामीणों महिला-पुरुष, बड़े-बुजुर्ग, छोटे भक्तों के साथ-साथ मुख्य रूप से बहरौली के पूर्व पैक्स अध्यक्ष कमलेश तिवारी, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, तारकेश्वर सिंह,मिथलेश सिंह,नन्दकिशोर सिंह,संजीत सिंह,मनीष सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।