छपरा: चौकीदारों की टीम बनाकर रखें शराब धंधेबाजों पर नजर : डीएसपी मढ़ौरा

0

छपरा: मशरक थाना परिसर में रविवार को मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा की अध्यक्षता में सभी पुलिस पदाधिकारियों और थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने सभी चौकीदारों को प्रशासन के प्रति उनके कर्तव्यों के बार में बताया, साथ ही गुंडा पंजी में मृत अपराधियों के नाम हटाने और थाना क्षेत्र में नये अपराधियों का नाम गुंडा पंजी में जोड़ने के बारे में जानकारी ली।मशरक थाना क्षेत्र में 40 शख्स का गुंडा पंजी और 23 दागी में नाम दर्ज हैं। जो भी दागी या अपराधी है उनके घर जाकर जांच करें ताकि पता चल सके कि वे जीवित है या नहीं और वे क्या कर रहे हैं इसके बाद मृत और समाज में अच्छे कार्य कर रहे दागियों का नाम गुंडा पंजी से हटाया जाएगा,वही वैसे नये दागी जिन पर शराब,शराबी,जुआरी,जुआ खेलने का धंधा करने वाले, आर्म्स लेकर धमकी देने वाले, सैक्स रैकेट चलाने वाले, आर्म्स लेकर धमकी देने वाले,किसी भी तरह से लोक शांति भंग करने वाले, रंगदारी, डकैती,लूट,चोरी,साप्रदायिक कांड में आरोपित,विधि व्यवस्था को तोड़ने, विस्फोट रखने, आर्म्स एक्ट, कालाबाजारी और छेड़खानी जैसी वारदात में संलिप्त नये अपराधियों का नाम शामिल किया जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान उन्होंने सभी चौकीदारों को सरकारी कार्य में व कानून व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने के लिए भी कहा। डीएसपी ने चौकीदारों को बताया कि अपनी ड्यूटी को किस प्रकार से करें, ताकि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाई जा सके। चौकीदारों ड्यूटी की रूपरेखा समझाने के साथ-साथ अन्य कई जानकारियां दी, ताकि वे अपने कार्य को और काफी बेहतर तरीके से कर सकें। गांव की हर गतिविधि पर चौकीदार नजर रखेंगे , ऐसे में कहां शराब बन रही और कौन बेच रहा है। शराब का धंधा होने पर चौकीदार इसकी खबर थाना को देंगे। चौकीदारों के जरिए शराब के धंधेबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा।यदि इसमें लापरवाही के आरोप उन पर लगें तो कारवाई तय है।