छपरा : क्राइम मीटिंग में सारण एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए अलग-अलग टास्क ; कहा कार्य में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

0

छपरा : सारण एसपी संतोष कुमार ने जिला परिषद सभागार में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया. रात तक चले इस क्राइम मीटिंग के दौरान उन्होंने पूर्व में किये गये मीटिंग एवं थाना के विभिन्न कांडो पर जानकारी हासिल किया और विगत टास्क के कार्यों की समीक्षा किया. जिसके बाद उनके द्वारा सभी थानाध्यक्षों को टास्क दिया गया. मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि शराब कारोबारियों एवं आपराधिक छवि वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखें. सभी वारंटियों एवं अभियुक्तों को हर हाल में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाए. जिले में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर उनके द्वारा की गई क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थानाध्यक्षों को वाहन चेकिंग अभियान के साथ-साथ रात्रि गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर रात्रि गस्ती में तेजी लायी जाए. सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान एवं शराब कारोबारियों के खिलाफ भी अभियान में तेजी लावें. इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों पर नजर रखने का आदेश दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि यूपी की तरफ से आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की ठीक से तलाशी ली जाए ताकि जिले में बाहर से शराब नहीं पहुंचे और शराबबंदी अभियान को सफल बनाया जा सके. इसके साथ ही सभी लंबित कांडों का निष्पादन शीध्र करने का भी आदेश दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी थानेदार ओडी अधिकारी को शीध्र अनुसंधान रिपोर्ट को तैयार कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करें. जिससे कि लंबित कांडो के निष्पादन में तेजी आये. वहीं प्राथमिकी के लिए पहुंचने वालों का शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करें. इसके साथ ही थाना पर पहुंचने वाले सभी आगंतुकों का आगंतुक पंजी में उनका नाम पता और थाना पर आने का उद्देश्य दर्ज करवाएं. इस मौके पर सदर डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, सभी एचडीपीओ सहित सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.