छपरा: माड़र में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध

0
virodh

छपरा: माड़र के भलुवहिया गांव जाने वाली पगडंडी पर जलजमाव व एक घर के हस्तक्षेप के कारण सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों ने नाराजगी दिखाई। जिला परिषद प्रतिनिधि कमलेश राय के नेतृत्व में रविवार को भलुवहिया के दर्जनों ग्रामीण एकत्र हुए और विरोध जताया।उन्होंने कहा कि माड़र पंचायत के वार्ड-चार स्थित भलुवहिया गांव है जहां करीब एक सौ घर स्थित हैं। ग्रामीणों के वहां से निकलने व गांव में जाने की एकमात्र यही पगडंडी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परसा-बनकेरवा मुख्य पथ से करीब सत्तर फीट तक की पगडंडी सड़क का पीसीसी कार्य नहीं हो पाया है।ग्रामीणों में रविंद्र राय,हरेंद्र राय,दीनानाथ राय,कन्हैया राय,उमेश राय,शैलेंद्र राय,लाल प्रकाश राय,मंडल राय सहित कई के बताया कि पगडंडी सड़क बहुत पुरानी है जिसमें गांव तरफ से परसा-बनकेरवा पथ आने वाली पूरी सड़क पर पहले पंचायत स्तर से मिट्टीकरण का कार्य कराया गया।

इसके बाद कुछ दूरी तक पीसीसी ढ़लाई भी कर दी गई लेकिन एक ग्रामीण के हस्तक्षेप के कारण सड़क निर्माण कार्य बंद हुआ तभी से अधूरा पड़ा है।सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से गांव में पैदल व बाइक से आने जाने वाले लोगों को जलजमाव से होकर गुजरना पड़ता है।प्रसूतियों को भी अस्पताल ले जाने के लिए वहां से खटिया पर लादकर सड़क तक लाया जाता है। एम्बुलेंस पर लेकर उन्हें पीएचसी पहुंचाया जाता है। इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बाद भी इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं। ग्रामीणों ने इस संबंध में लिखित शिकायत एसडीओ को देने की तैयारी की है।