छपरा: प्रेमिका ने रुकवाई शादी तो प्रेमी ने किया अपहरण, गला दबाकर मारा

0

छपरा: बिहार में एक प्रेमी में प्रेमिका से दिल दहला देने वाला बदला लिया है। बगहा में प्रेमी के घर से लापता प्रेमिका का शव जंगल में गड्ढे में मिला है। युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसके बाद शव को जल्दी गलाने के लिए गड्ढा खोदकर उसके ऊपर काफी मात्रा में नमक डाला गया था। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

आरोपी युवती के गांव का ही रहने वाला है।SDPO कैलाश प्रसाद ने बताया कि आरोपी पप्पू राव ने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और एक महीने तक अलग-अलग शहरों में लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 16 फरवरी को किसी दूसरी लड़की से शादी करने लगा। लिहाजा तिलक समारोह में ही प्रेमिका रानी पहुंच गई। लड़के ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद वो लड़की प्रेमी के घर पर ही धरने पर बैठ गई।

धरने पर बैठने के दूसरे दिन उसने महिला थाने में मामला दर्ज कराया और फिर लड़के के घर जाकर वही धरना दे दिया। इसके बाद लड़की लापता हो गई थी। परिजनों ने लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई। सूचना के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और लड़के के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। इसमें हत्या का खुलासा हुआ और पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया।

गला दबाकर हुई है हत्या

SDPO ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। हत्या किस तरह से की गई है यह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने शव का साक्ष्य मिटाने की नीयत से सुदूर जंगल क्षेत्र में गड्ढा खोदकर शव के ऊपर काफी मात्रा में नमक डाला था। ताकि स जल्दी से गल सके। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।