छपरा: 27 सितंबर को भारत बंद की सफलता हेतु मढ़ौरा भाकपा ने की बैठक

0

छपरा: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद को सफल बनाने हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मढ़ौरा अंचल परिषद की बैठक कामरेड भरत राय की अध्यक्षता में ओल्हनपुर ग्राम में सम्पन की गयी। और हर तरह से तीन कृषि कानूनो को वापस करने, एम0 एस0 पी0 को कानूनी दर्जा देनें, विजली बिल को वापस करने के लिए होने वाले 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही भारत बंद की तैयारी हेतु ग्राम सभा एवं नुक्कड सभा कर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि सरकार हठ- -धर्मिता को छोड़ कर तीन कृषि कानूनों को वापस करें एम एस पी को कानूनी दर्जा दे विजली विल को वापस करें अन्यथा तीब्र किसान आंदोलन का मुकाबला करने को तैयार रहे।उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून बड़े पूँजी पत्तियों का कृषि के क्षेत्र में वर्चस्व को स्थापित करेगा और किसान अपनी ही खेती पर उनके गुलाम हो जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने भारत बन्द को बड़े पैमाने पर प्रचार कर उसमें किसानों को शामिल करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक के शुरू में कामरेड सुरेन्द्र प्रसाद यादव के निधन पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। साथ ही धूम धाम से शहीदे आजम सरदार भगत सिंहक जन्म दिवस 28 सितम्बर 2021 को ओल्हनपुर बजरंग चौक पर मनाने का फैसला लिया गया। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर निजी बस मालिकों द्वारा मनमाना किराया बसूलने का विरोध करते हुए स्थानीय प्रशासन से न्यायोचित किराया निर्धारित करने की मांग की गयी। बैठक में जिला सचिव रामबाबू सिंह ,संजय कुमार सिंह, प्रो0 रजाक हुसैन, विजय राय, संजय कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, भरत प्रसाद यादव, अजय कुमार यादव, , शिवप्रसाद राय, म0 सहाबुद्दीन, अमरजीत कुमार, आदि प्रमुख रूप से सामिल थे