छपरा : आने वाले दिनों में तेल नदी की सफाई कराई जाएगी : विधायक

0

छपरा : आने वाले दिनों में तेल नदी की सफाई कराई जाएगी। जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी। यह किसानों के लिए लाइफ लाईन भी है। कृषि विभाग के कटौती प्रस्ताव के दौरान इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाया गया है। मांझी विधायक एवं माकपा नेता डॉ. सत्येंद्र यादव ने जलालपुर एवं बनियापुर में मुख्यमंत्री संपर्क योजना मद से निर्मित तीन सड़कों के शिलान्यास के दौरान रविवार को कही। डॉ. यादव ने कहा कि तेल नदी की सफाई से जलालपुर तथा बनियापुर के हजारों एकड़ जमीन का भाग्य बदल जाएगा। विधायक ने कहा कि मांझी का विकास ही सबसे पहली प्राथमिकता है। सड़कों के मामलों में मांझी अभी सबसे आगे है। सभी सड़कों का जीर्णोद्धार कराना उनकी प्राथमिकता में है। इससे पूर्व मझवलिया में मझवलिया से बसडीला,सुकसेना गांव में सुकसेना से चाईपाली तथा मणिकपुरा में मुख्यमंत्री संपर्क योजना मद से निर्मित होने वाले सड़क का शिलान्यास भी किया।मौके पर मांझी के उपप्रमुख राकेश राय, भीम कुमार यादव,रामबाबू कुमार, संतोष कुमार यादव, सुरेमन साह, ब्रजेश यादव, भिखारी राय, रहिम मियां, प्रभु प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali