छपरा: सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण की हुई शुरुआत

0

छपरा: नेहरू युवा केन्द्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा बाजार स्थित करचोलिया में उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान के तहत बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत 25 महिलाओ को 3 माह का सिलाई कढ़ाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया एवं नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर मयंक भदौरिया ने कहा कि सिलाई कढ़ाई के इस प्रशिक्षण से महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। 3 माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात महिलाएं रोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर होने के संकल्प को चरितार्थ कर सकेंगी। कार्यक्रम में युवा मंडल को खेल सामग्री, जल संरक्षण अभियान के स्टिकर्स, बैनर्स, साबुन, सैनिटाइजर इत्यादि भी दिए गये ।कार्यक्रम के अंत मे जल शपथ भी कराई गई एवं सभी से जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई।