छपरा: लोन दिलाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे यूपी के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया

0

पुलिस ने एक लैपटॉप, तीन मोबाइल व फर्जी आधार कार्ड समेत सैकड़ों लोगों के डॉक्यूमेंट की बरामद

छपरा: तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया पंचायत में लोन दिलाने के नाम पर अपने को बैंक कर्मी बताकर लोगों से अवैध रुपये की वसूली कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनके पास से पुलिस ने दो फर्जी आधार कार्ड, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, एक बाइक, समेत लोन दिलाने के नाम पर लोगों से वसूले गए सैकड़ों डॉक्यूमेंट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार रविवार को दो युवक चंचलिया पंचायत में अपने को बैंक कर्मी बताकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटरआई कार्ड, बैंक एकाउंट, समेत अन्य कागजात व 15 सौ रुपये वसूल रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया को दी। जिसके बाद मुखिया नंदकिशोर साह ने ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों युवकों को घेर लिया और तरैया थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तरैया थाने की पुलिस ने जब युवक से बैंक से लोन दिलाने से संबंधित कागजात की मांग की तो उनके पास कोई कागजात नहीं थी। पुलिस ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो, उन दोनों के पास से अलग-अलग नाम के दो फर्जी आधार कार्ड, एक लैपटॉप, तीन मोबाइल, व लोगों से लोन के लिए वसूले सैकड़ों कागजात बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों से जब पूछताछ की तो दोनों युवकों की पहचान उत्तर प्रदेश के दगरुपुर, महाराजगंज रामगढ़वा गांव के रहने वाले शंकर प्रसाद का पुत्र अरविंद कुमार गौतम, तथा तुफैल अहमद का पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में की गई।

मुखिया नन्दकिशोर साह ने बताया कि पूर्व में उनके पंचायत में लोन दिलाने के नाम पर यह गिरोह लोगों से ठगी कर लेकर चला गया है। जिसकी शिकायत उन्हें मिली थी। जिसके फिराक में स्थानीय लोगों को लगाया गया था। बता दें कि क्षेत्र में इस तरह की कई गिरोह सक्रिय हैं, जो लोगों को लोन दिलाने के नाम पर अवैध रूप से उनका पर्सनल डॉक्यूमेंट एवं रुपये की ठगी कर रहे हैं। इधर पुलिस ने बरामद सामान व कागजातों समेत दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनसे गहनता पूर्वक पूछताछ कर रही है। पुलिस इनके अन्य गिरोह के बारे में जानकारी इकट्ठा कर इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।