छपरा: पुलवामा के शहीद वीर सपूतों को युवाओं ने किया किया याद, निकाला कैंडल मार्च

0

छपरा: जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और कैंडल मार्च निकालकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।क्रांतिद्वार के पास जाकर दो मिनट का मौन रखकर शहीद सीआरपीएफ जवानों की बहादुरी को याद किया।लोगो ने पुलवामा के शहीदों का बलिदान नही भूलेगा हिंदुस्तान,जब तक सूरज चांद रहेगा, शहीदों का सम्मान रहेगा आदि नारे लगाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रैली का नेतृत्व सरपंच शशि भूषण सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि उस घटना का दर्द आज भी दिल से महसूस किया जाता है। आतंकी घटना ने कई मां की गोद सूनी कर दी तो कई की मांग,कई बेटे अनाथ हो गए मगर फिर भी हमारे दिल में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा भर गए पुलवामा के शहीद। बीडीसी प्रतिनिधि राकेश सिंह कहते है कि उनकी बरसी पर शहादत का ऐतिहासिक दिन कभी नहीं भूलेगा। देश के लिए जान देने वालों का सबको समान करना चाहिए।वही जदयू नेता मलय सिंह ने कहा कि देश हर कदम पर शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

शहीद होने वाले वीर जवान इतिहास के पन्नों में सदा जिंदा रहेंगे।इस मौके पर राकेश कुमार सिंह,टुन्नु सिंह,विनोद सिंह, भोला कुमार सिंह,ऋतिक सिंह,निलेश कुमार,विवेक कुमार,धीरज कुमार,कुंदन कुमार, कर्ण कुमार, गोलू कुमार,सचिन कुमार,निक्की कुमार,धूपी कुमार,आदि सैकड़ों ग्रामीण थे।