सीआइबी व आरपीएफ ने छापेमारी कर टिकट दलाल को दबोचा

0
giraftari

24 टिकटों के साथ किया गया गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान :- गुप्त सूचना के आधार पर सीआइबी व आरपीएफ की टीम ने गुठनी प्रखंड के जतौर बाजार स्थित श्याम इंटरप्राइजेज में रेल ई- टिकट के अवैध कारोबार को लेकर शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के बाद संलिप्तता पाए जाने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेन रोड जतौर बाजार स्थित श्याम इंटरप्राइजेज में छापेमारी की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जहां से यूजर आइडी पर रेलवे टिकटों का अवैध कारोबार करने का खुलासा हुआ। इसके बाद गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी श्याम बाबू वर्मा को कुल 24 रेलवे आरक्षित टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया। इसमें पांच टिकटों पर यात्रा शेष है तथा 19 पर यात्रा हो चुकी है। तीन प्रिंटर व तीन लैपटॉप को बरामद किया गया। छापेमारी में सीआइबी निरिक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरिक्षक संजय कुमार राय, कांस्टेबल छोटेलाल गिरी, कांस्टेबल महेश सिंह, आदि शामिल रहे।